मनमोहन सिंह सक्सैना
सच्ची बातें, दिल से दिल तक
ढोंगी करते मन की बात
वो क्या जाने, गुज़रे सब पर!
वो तो जाने धन की बात
कुछ कह लेना, कुछ सुन लेना
ये दस्तूर निभाना होगा
इक तरफ़ा जो करे है कोई
कैसी अपनेपन की बात?
मनमोहन सिंह सक्सैना ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं लेकिन दिल से भारतीय हैं और हदों में विश्वास नहीं करते। मानते हैं कि पूरा भारत ही नहीं, पूरा विश्व इन्सानों के लिए खुला हो। बाबा नानक की तौहीद में पूरी आस्था रखते हैं और हर धर्म की इज़्ज़त और हर भाषा से सीख लेने की तमन्ना भी।