विक्टोरिया पुलिस के चार अफसरों की मौत के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर मोहिंदर सिंह को अदालत ने 22 साल की सजा सुनाई है।
48 साल के मोहिंदर सिंह को विक्टोरिया के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुबह सजा सुनाई।
मोहिंदर सिंह ने अपने गुनाह कबूल कर लिये थे। उन पर लापरवाह ड्राइविंग के कारण चार लोगों की मौत, नशीली दवाओं की तस्करी और नशीली दवाएं रखने के आरोप थे।
परोल के योग्य होने के लिए सिंह को 18 साल और छह महीने की सजा काटनी होगी।
पिछले साल 22 अप्रैल को मोहिंदर सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब मेलबर्न ईस्टर्न हाइवे पर उनके ट्रक ने चार पुलिस अफसरों को कुचल दिया था।
पुलिस के मुताबिक सिंह उस वक्त नशे में थे।
विक्टोरिया पुलिस के इस सबसे घातक हादसे में लीडिंग सीनियर कॉन्सटेबल लिनेट टेलर, सीनियर कॉन्सटेबल केविन किंग और दो कॉन्सटेबल ग्लेन हंफ्रीज और जॉश प्रेस्टनी की मौके पर ही मौत हो गई थी।